बाळासाहेब मांगुळकर को भारी मतो से विजयी करे .. पूर्व सांसद विजय दर्डा का आव्हान

यवतमाल कॉटन सिटी न्यूज
प्रिय बंधु और बहनो नमस्ते.
जैसा कि आप सब जानते हैं कि राज्य विधानसभा चुनाव का प्रचार अब आखरी पडाव मे पहुंच गया है और 20 नोव्हेम्बर को मतदान होने जारहा है.
हमारे महाविकास आघाडी (कांग्रेस) के उम्मीदवार श्री अनिल ऊर्फ बाळासाहेब मांगुळकर फिर एक बार आपका आशिर्वाद चाहते है. बालासाहब के कामको आपने देखा है. वैसे तो इनके लिए किसी परिचय की जरूरत नहीं फिरभी एक सजग, सक्रिय,संवेदनशील होनहार, ईमानदार और संकट व समस्या मे जनताकी सेवाके लिए दौडकर आनेवाला उम्मीदवार हमारा अनिल ऊर्फ बाळासाहेब मांगुळकर है ये मै बहोत जिम्मेदारीसे कह सकता हुं. इसलिए आपसे नम्र निवेदन है कि आप अपना और घरके सभी सदस्योंका और आपके सभी परिचित व मित्रोंसे भी आग्रह करके विकास को मतदान करनेके लिए अपना शब्द खर्च किजिए. मुझे विश्वास है कि मेरे निवेदन का आप अवश्य ध्यान रखकर चुनाव चिन्ह ” पंजा ” की बटन दबाकर एक सच्चे और अच्छे इंसान को विजयी करेंगे.
धन्यवाद
आपका प्रार्थी
विजय दर्डा🙏